कोरोना वायरस, शासन की मनाही के बावजूद बुलाई मीटिंग, 3 स्कूलों के खिलाफ होगी कार्रवाई

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशों की अनदेखी करना जिले के 3 स्कूलों को भारी पड़ा है। स्कूलों में सभी गतिविधियों पर रोक लगाए जाने के बावजूद इन स्कूलों के प्रबंधन द्वारा पैरेंट्स-टीचर मिटिंग बुलाई गई थी। इन स्कूलों के खिलाफ आरटीई एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

आपकों बता दे कि राज्य शासन के निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 31 मार्च तक सभी स्कूलों में सभी तरह की शैक्षणिक गतिविधि बंद करने एवं अवकाश संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं। इस आदेश के अनुपालन के संबंध में शिक्षा विभाग की टीम ने विविध स्कूलों में आकस्मिक निरीक्षण किया। टीम ने पाया कि रॉयल किड्स स्कूल बोरसी, सेंट जेवियर स्कूल हनोदा, शारदा विद्यालय रिसाली में पीटीएम चल रही है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल ने बताया कि आरटीई एक्ट के अंतर्गत इन स्कूलों पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन पर विभाग द्वारा बारीक नजर रखी जा रही है।