रायपुर, 28 जून 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। इस क्रम में बिलासपुर शहर को एक आधुनिक एजुकेशनल हब के रूप में विकसित करने की दिशा में “बिलासपुर एजुकेशनल सिटी” परियोजना का शुभारंभ किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री साय के दिशानिर्देश में तैयार इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत 13 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एजुकेशनल सिटी का निर्माण किया जाएगा। इसका संचालन और निर्माण कार्य बिलासपुर नगर पालिक निगम द्वारा किया जाएगा, जिसकी अनुमानित लागत लगभग 100 करोड़ रुपये है।
प्रमुख विशेषताएं:
- नालंदा परिसर: 500 विद्यार्थियों की क्षमता वाली डिजिटल एवं फिजिकल लाइब्रेरी
- तीन बहुमंजिला कोचिंग भवन: कुल 48 सेटअप, जिसमें एक साथ 4,800 छात्र कोचिंग ले सकेंगे
- 700 सीटों वाला ऑडिटोरियम: विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए
- 1000 विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल सुविधा
- एस्ट्रोटर्फ खेल मैदान, ग्रीन गार्डन, और मल्टी लेवल पार्किंग की सुविधा
मुख्यमंत्री साय ने कहा, “यह परियोजना न केवल बिलासपुर को छत्तीसगढ़ का एजुकेशनल हब बनाएगी, बल्कि प्रदेश के हजारों युवाओं को आधुनिक संसाधनों और प्रेरक वातावरण में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का मौका देगी।”
बिलासपुर पहले से ही शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त पहचान रखता है। यहां केंद्रीय विश्वविद्यालय, दो राज्य विश्वविद्यालय, लोक सेवा आयोग, व्यापम, और 100 से अधिक कोचिंग संस्थान संचालित हो रहे हैं, जिनमें प्रदेश के 50,000 से अधिक विद्यार्थी अध्ययनरत हैं।
मुख्यमंत्री ने विश्वास व्यक्त किया कि बिलासपुर एजुकेशनल सिटी आने वाले वर्षों में छत्तीसगढ़ के शैक्षणिक परिदृश्य को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगी और प्रदेश के युवाओं को आत्मनिर्भर, आत्मविश्वासी और सक्षम बनाएगी।
