नंद कुमार की देह मानव सेवा के लिए समर्पित, दो आंखों को मिलेगी रौशनी

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। विजय नगर निवासी नन्द कुमार महाजन (77 वर्ष) में निधन के पश्चात उनकी आँखों से दो परिवार दुनिया देखेंगे व मेडिकल कॉलेज के छात्र रिसर्च करेंगे,नन्द कुमार महाजन के निधन के पश्चात नवदृष्टि फाउंडेशन द्वारा उनके नेत्रदान करवाने के पश्चात उनका पार्थिव शरीर रूंगटा मेडिकल कॉलेज में रिसर्च हेतु देहदान किया गया।

पिछले माह ही नन्द कुमार महाजन ने देहदान की वसीयत पूर्व महापौर चन्द्रिका चंद्राकर की उपस्थिति में नवदृष्टि फाउंडेशन के सदस्यों को सौंपी थी। शुक्रवार को उनके निधन की जानकारी नवीन भाई पीडियार ने नवदृष्टि फाउंडेशन के राज आढ़तिया को जानकारी दी। खबर मिलते ही नवदृष्टि फाउंडेशन के धर्मेंद्र शाह, कुलवंत भाटिया, मुकेश राठी, हरमन दुलाई जिला चिकित्सालय मर्चुरी पहुंचे व नेत्रदान तथा देहदान की प्रक्रीया प्रारम्भ की। नेत्र सहायक अधिकारी अजय नायक, अरुण सिंह, शत्रुहन सिन्हा ने कॉर्निया कलेक्ट किये उसके पश्चात पार्थिव शरीर को उनके निवास विजय नगर लाया गया जहाँ उनके पडोसी सूरज उमरे, अहमद भाई , मिर्जा बेग, नवीन भाई पीडियार ने देहदान की औपचारिकताएं पूरी की। राज आढ़तिया ने जानकारी दी 19 फरवरी को उन्होंने देहदान की वसीयत सौंपते हुए कहा था मेरी मृत्यु के पश्चात मेरे देहदान की जिम्मेदारी आपकी है, आज हमने उनकी अंतिम इच्छा पूरी की। कुलवंत भाटिया ने बताया की फूड ऑफिस के सीनियर अस्टिटेंट के पद से रिटायर्ड नन्द कुमार महाजन अपने घर में अकेले ही रहते थे। अत: उनके देहदान की प्रक्रीया नवदृष्टि फाउंडेशन व उनके पड़ोसियों द्वारा की गई। देहदान की प्रक्रीया हेतु रूंगटा कॉलेज के संजय खंडेलवाल व अनिल बल्लेवार के मार्गदर्शन में की गयी।
नव दृष्टि फाउंडेशन के मुकेश आढ़तिया, प्रवीण तिवारी, चेतन जैन, प्रभु दयाल उजाला, प्रमोद बाघ, रितेश जैन, जितेंद्र हासवानी, गोपी रंजन दास, पियूष मालवीय, मुकेश राठी, संतोष राजपुरोहित, चन्दन मिश्रा, यतीन्द्र चावड़ा, किरण भंडारी, नत्थू अग्रवाल, खुर्शीद अहमद, आकाश मसीह, अनुराग तैलंग, वीरेंद्र पाली, अभय माहेश्वरी, प्रफुल्ल जोशी, संजीव श्रीवास्तव, विवेक साहू, शैलेश कारिया, हरपाल सिंह, मनीष जोशी, प्रसाद राव, दीपक बंसल ने नन्द कुमार महाजन को श्रद्धांजलि दी व उनके निर्णय की सराहना की।