दुर्ग में अवैध रेत और मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: खनन माफियाओं में मचा हड़कंप

दुर्ग, 24 जून 2025 — दुर्ग जिले में अवैध रेत और मुरूम खनन के खिलाफ राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए कई स्थानों पर खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है। बिना अनुमति और रॉयल्टी दस्तावेजों के अवैध उत्खनन और परिवहन में लगे डंपर, ट्रक, जेसीबी और चैन माउंटेन मशीन को जब्त किया गया।

राजस्व विभाग और पुलिस की इस संयुक्त कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है और प्रशासन की इस कड़ी निगरानी को लेकर संदेश स्पष्ट हो चुका है कि अवैध खनन पर अब सख्त नियंत्रण रखा जाएगा।


पाटन अनुविभाग में औचक कार्यवाही, ट्रक और जेसीबी जब्त

एसडीएम पाटन के निर्देश पर मंगलवार सुबह पाटन अनुविभाग अंतर्गत थाना रचिरई क्षेत्र में ग्राम कौही, बोरेंदा, केसरा, ओदरागहन, निपानी और कौही सेमर घाट में छापेमारी की गई। इस दौरान एक जेसीबी और दो ट्रक को अवैध रेत उत्खनन करते हुए पकड़ा गया।


उतई क्षेत्र में मुरूम खनन पर कार्रवाई

इसी क्रम में थाना उतई क्षेत्र के ग्राम पतोरा में कार्रवाई करते हुए राजस्व एवं पुलिस विभाग की टीम ने शासकीय भूमि में अवैध मुरूम खनन कर रहे दो डंपर और एक जेसीबी को बिना रॉयल्टी पेपर के जप्त किया। इन्हें तत्काल थाना उतई के सुपुर्द कर दिया गया।
इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार श्री मनोज रस्तोगी और पुलिस टीम शामिल रही।


धमधा अनुविभाग में बड़े पैमाने पर कार्रवाई

धमधा अनुविभाग अंतर्गत तहसील अहिवारा के ग्राम कोड़िया में एक चैन माउंटेन मशीन और तीन हाईवा वाहन को बिना अनुमति मुरूम खनन करते हुए पकड़ा गया।
वहीं ग्राम गिरहोला से एक चैन माउंटेन और तीन हाईवा तथा ग्राम पोटिया से एक चैन माउंटेन और तीन हाईवा को जप्त कर थाना नंदिनीनगर की सुपुर्दगी में सौंपा गया।


प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

इस कार्यवाही में राजस्व विभाग से:

  • श्री राधेश्याम वर्मा, तहसीलदार अहिवारा
  • श्री खूबचंद वर्मा, राजस्व निरीक्षक, अहिवारा
  • श्री अरुण वर्मा, राजस्व निरीक्षक, मुरमुंदा
  • श्री खेमराज देवांगन, पटवारी, अहिवारा

और पुलिस विभाग से:

  • श्री अलेक्जेंडर कीरो, डीएसपी
  • श्री मनीष शर्मा, थाना प्रभारी, नंदिनीनगर
    तथा उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रशासन का सख्त संदेश

इस कार्रवाई ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अवैध खनन और प्राकृतिक संसाधनों के दोहन को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। भविष्य में भी इसी प्रकार की छापेमार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।