नवा रायपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुकमा शहीद आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से की भेंट

रायपुर, 23 जून 2025:
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि देने और उनके परिजनों से मुलाकात के लिए आज केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह नवा रायपुर पहुंचे।

श्री शाह ने शहीद आकाश राव गिरिपुंजे के शोकसंतप्त परिवार से भेंट कर गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि “देश हमेशा शहीद आकाश राव गिरिपुंजे की वीरता और बलिदान का ऋणी रहेगा। उनकी शहादत अविस्मरणीय है और यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।”

गृह मंत्री ने कहा कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और भारत सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि देश की सुरक्षा के लिए प्राण देने वाले जवानों के परिजनों को हरसंभव सहायता और सम्मान मिले।

✍️ प्रेरणादायी शौर्य की मिसाल

श्री शाह ने शहीद आकाश राव को एक प्रेरणादायक योद्धा बताया, जिन्होंने छत्तीसगढ़ के संवेदनशील क्षेत्रों में जनसेवा, साहस और कर्तव्यपरायणता का परिचय देते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय और राज्य के गृह मंत्री श्री विजय शर्मा भी उपस्थित रहे। दोनों नेताओं ने भी शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार को ढांढस बंधाया।

केंद्र और राज्य सरकार की यह पहल यह दर्शाती है कि देश अपने वीर सपूतों को कभी नहीं भूलता और उनके परिवारों को सम्मान और सुरक्षा प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।