अमरीका ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी, सुरक्षा को लेकर जताई चिंता, छत्तीसगढ़ सहित छह राज्यों में न जाएं

रायपुर, 23 जून 2025:
अमरीका ने अपने नागरिकों को भारत यात्रा को लेकर एक महत्वपूर्ण चेतावनी जारी की है। जारी ट्रैवल एडवाइजरी में अमरीकी विदेश मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सहित पूर्वी महाराष्ट्र, उत्तरी तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, मेघालय और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में न जाने की सलाह दी है।

इस एडवाइजरी में कहा गया है कि इन राज्यों के कई इलाकों में नक्सल प्रभावित संगठन सक्रिय हैं और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। अमरीका ने अपने नागरिकों को सचेत करते हुए कहा है कि यदि इन राज्यों की यात्रा अत्यंत आवश्यक हो, तो पहले से विदेश मंत्रालय को सूचित करें और पूरी सतर्कता बरतें।

अमरीका की यह चेतावनी ऐसे समय आई है जब भारत में “अमृत काल” का ज़िक्र कर देश को प्रगति की ओर बताया जा रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सवाल उठाया कि “क्या यही अमृत काल है?” उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, “अमरीका ने अपने नागरिकों से भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी दी है। इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रधानमंत्री जी की अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?”

पूर्व मुख्यमंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार पंकज झा ने कांग्रेस पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, “कांग्रेस की हालत आज इतनी दयनीय हो चुकी है कि अब उसकी पूरी राजनीति अमरीकी प्रोपगैंडा पर आधारित हो गई है। ऐसा लगता है कांग्रेस का काम अब केवल ट्रम्प के संघर्षविराम वाले ट्वीट गिनने तक सीमित रह गया है।”

विशेषज्ञों की राय:
विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की एडवाइजरी भारत की आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों को उजागर करती है, जिनका हल केंद्र और राज्य सरकारों को मिलकर निकालना होगा। साथ ही यह भी ध्यान देना जरूरी है कि इससे भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि और पर्यटन पर प्रभाव पड़ सकता है।

सरकार की जिम्मेदारी:
सरकार को चाहिए कि वह अमरीकी दूतावास से संपर्क कर स्पष्ट करें कि छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है और आम नागरिकों तथा पर्यटकों के लिए हालात नियंत्रण में हैं।