जशपुर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्यमंत्री ने किया 108 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

जशपुर, 21 जून 2025।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज जशपुर जिला मुख्यालय में आयोजित विशाल योग कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने हजारों लोगों के साथ योगाभ्यास कर राज्यवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि योग हमारी प्राचीन सनातन परंपरा का हिस्सा है, जिसे ऋषि-मुनियों ने विकसित किया और आज इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से विश्व पटल पर पहचान मिली है।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा,

“योग केवल व्यायाम नहीं बल्कि शारीरिक, मानसिक और आत्मिक संतुलन का माध्यम है। आज 175 से अधिक देशों में योग की गूंज है, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत का वैश्विक प्रभाव है।”


स्कूली छात्रों और जनप्रतिनिधियों की भागीदारी

इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, स्कूली छात्र-छात्राएं, अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक शामिल हुए। योग प्रशिक्षकों ने चक्रासन, अर्धचक्रासन, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, वज्रासन जैसे आसनों का अभ्यास कराया। मुख्यमंत्री ने बच्चों की भागीदारी की सराहना करते हुए कहा कि योग से एकाग्रता बढ़ती है और तनाव दूर होता है


नालंदा परिसर का भूमिपूजन – शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री ने 11.29 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नालंदा परिसर का भूमिपूजन भी किया। यह परिसर 2 एकड़ में निर्मित होगा और इसमें 500 छात्र एक साथ अध्ययन कर सकेंगे। परिसर में एक आकर्षक उद्यान भी बनाया जाएगा। यह विशेष रूप से ग्रामीण और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए फायदेमंद होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि प्रत्येक जिला मुख्यालय और बड़े शहरों में नालंदा परिसर स्थापित किया जाए ताकि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।


कुल 107.81 करोड़ के 64 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 107.81 करोड़ रुपये के 64 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। इसमें जशपुर विधानसभा क्षेत्र में 61.20 करोड़ रुपये के 85 कार्यों का भूमिपूजन और 15.80 करोड़ रुपये के 6 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। वहीं कुनकुरी विधानसभा के फरसाबहार विकासखंड में 24.90 करोड़ रुपये के 15 कार्यों का भूमिपूजन और 5.91 करोड़ रुपये के 4 कार्यों का लोकार्पण किया गया।


पर्यावरण संरक्षण की अपील – “एक पेड़ मां के नाम” अभियान

मुख्यमंत्री श्री साय ने लोगों से “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्षा ऋतु शुरू हो चुकी है और यह पौधरोपण के लिए उत्तम समय है। इस अवसर पर योग आयोग के प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


समाज कल्याण मंत्री और योग आयोग का संदेश

समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य” पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि योग और हरित अभियान दोनों एक-दूसरे के पूरक हैं और इस बार का योग दिवस भी हरित योग पर केंद्रित है।

योग आयोग के अध्यक्ष श्री रूप नारायण सिन्हा ने कहा कि जशपुर की वादियां योग के लिए उत्तम वातावरण प्रदान करती हैं और योग केवल पाठ्यक्रम नहीं, बल्कि जीवनशैली है जिसे हर व्यक्ति को अपनाना चाहिए।


विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद रणविजय सिंह जूदेव, पद्मश्री जागेश्वर राम यादव, जशपुर विधायक रायमुनी भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, माटीकला बोर्ड अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती, नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत, संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार, सहित अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र और योग संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।