आई बैंक स्थापना में विलंब, विधायक, महापौर से मिला नवदृष्टि फाउंडेशन का प्रतिनिधि मंडल

नव दृष्टि फाउंडेशन के प्रतिनिधि मंडल से शहर विधायक व महापौर से मुलाकात कर जिले में आई बैंक की स्थापना में आ रहीं रूकावटों को जल्द दूर कराए जाने की मांग की है। जन प्रतिनिधियों ने प्रतिनिधि मंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर जल्द कार्रवाई करने के विश्वास दिलाया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही जिले में आई बैंक का संचालन सुचारु रुप से प्रारंभ करा दिया जाएगा।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। शहर विधायक अरूण वोरा तथा महापौर से मुलाकत करने प्रतिनिधि मंडल उनके निवास पर पहुंचा था। जिसमें नवदृष्टि फाउंडेशन के अनिल बल्लेवार, राज आढ़तिया, कुलवंत भाटिया, सत्येंद्र राजपूत, जितेंद्र हासवानी, हरमन दुलाई, सुरेश जैन, मुकेश राठी, रितेश जैन, पियूष मालवीय शामिल थे। मलाकात के दौरान दोनों नवदृष्टि फाउंडेशन की मुहीम की सराहना करते हुए इसमें हर सभंव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। विधायक वोरा ने कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि दुर्ग जिला चिकित्सालय में आई बैंक का निर्माण हो इसके लिए वह पूर्व में भी प्रयास कर चुके हैं व भविष्य में भी प्रयासरत रहेंगे। विधानसभा सत्र में भी आई बैंक के लिए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाएंगे। नवदृष्टि फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य अनिल बल्लेवार ने विधायक वोरा को बताया कि दुर्ग में आई बैंक बनने से पुरे दुर्ग संभाग के लोग इससे लाभाविंत होंगे। यह अंधत्व मुक्ति की दिशा में निर्णायक कदम होगा।