सायकल से गांजा की तस्करी किए जाने के मामले का खुलासा पुलिस द्वारा किया गया है। यह गांजा अवैध बिक्री के उद्देश्य से ग्रामीण क्षेत्र से शहर लाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के कब्जें से लगभग 25 हजार रु. कींमत का गांजा जब्त किया है।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला खुर्सीपार क्षेत्र के है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सायकल से गांजा को तस्करी कर खुर्सीपार गेट की तरफ लाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी लक्ष्मीनारायण राव उर्फ शक्ति को अपने कब्जें में लिया। आरोपी की सायकल के हैंडल में लटके बैग की तलाशी लिए जाने पर उसमें से 2 किलो 850 ग्राम गांजा बरामद किया गया। बरामद गांजा की बाजार में कींमत 25 हजार रु. बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मीनारायण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट 20 (ख) के तहत कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेज दिया है।