दुर्ग (छत्तीसगढ़)। कलेक्टर अंकित आनंद ने राशन कार्ड वितरण की प्रगति के संबंध में बैठक में जानकारी हासिल की है। उन्होंने सभी नगरीय निकायों एवं जनपद के अधिकारियों को 15 मार्च तक अवितरित राशन कार्ड जमा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया सतत प्रक्रिया है। इसके लिए ग्राम पंचायतों में और नगरीय निकायों में वार्ड कार्यालयों अथवा जोन में आवेदन जमा किए जा सकते हैं।