भिलाई, 2 जून 2025: दीनदयाल उपाध्याय नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी उमदा में हुई लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। घटना 26 मार्च की रात की है, जब प्रार्थिया श्रीमती भावना तिवारी अपने छोटे बच्चे के साथ घर में अकेली थीं और उनके पति अनुराग तिवारी व सास माया देवी बनारस पारिवारिक कार्यक्रम में गए हुए थे।
रिपोर्ट के अनुसार, अज्ञात चोर ने छत के रास्ते घर में प्रवेश कर दो कमरों की आलमारियों के लॉक तोड़कर सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण व नगदी चुरा लिए। चोरी गए सामानों में सोने की अंगूठियां, चैन, बाली, नथ, चांदी की पायल, बिछिया, चुड़ी, चांदी के बर्तन, सिक्के, और नगदी ₹5,000 शामिल हैं।
सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से आरोपी पकड़ा गया
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग व एसीसीयू टीम को सक्रिय किया गया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज का सूक्ष्मता से अवलोकन कर और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मोहन सागर (26 वर्ष), निवासी पीएम आवास उमदा को संदिग्ध मानते हुए हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह छत के रास्ते घर में घुसा और आलमारी के लॉक तोड़कर चोरी की। आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से चोरी गया रेडमी मोबाइल, सोने का लॉकेट, चांदी के सिक्के, बाली, नथ, पायल, बिछिया, चुड़ी, कटोरी, पीतल के सिक्के और घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भिलाई न्यायालय (JMFC) में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज, उप निरीक्षक योगेश्वर वर्मा, आरक्षक अरविंद मेढ़े, प्रदीप यादव और एसीसीयू टीम की सराहनीय भूमिका रही।
