धमधा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: साल भर से फरार शराब तस्कर गिरफ्तार, लाखों की अवैध शराब जब्त

धमधा, 23 मई 2025। धमधा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह आरोपी वर्ष 2023 में अवैध शराब तस्करी के एक बड़े मामले में फरार चल रहा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 11 जनवरी 2023 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मध्यप्रदेश की ओर से अवैध शराब से लदे तीन वाहन – एक ट्रक (क्रमांक CG 07 BW 3630), एक टाटा सफारी (क्रमांक CG 07 AD 7300) और एक डैटसन गो प्लस कार (क्रमांक MP 09 WF 2516) सालेहवारा-गंडई मेन रोड होते हुए धमधा की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर धमधा पुलिस एवं क्राइम टीम द्वारा नाकाबंदी कर इन वाहनों को पकड़ा गया।

जांच में पाया गया कि ट्रक में 530 कार्टून सीलबंद अंग्रेजी गोवा व्हिस्की के पौव्वे भरे थे, जिनमें कुल 4770 बल्क लीटर शराब थी, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹28.35 लाख आँकी गई। इसके अलावा, डैटसन गो प्लस कार में 10 पेटी शराब एवं कार की कुल कीमत लगभग ₹5.53 लाख थी। ट्रक एवं अन्य सामग्री को मिलाकर कुल ₹43.35 लाख से अधिक की अवैध संपत्ति जब्त की गई थी।

इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। जबकि टाटा सफारी वाहन का चालक हरपाल सिंह उर्फ गब्बर सिंह, निवासी क्वार्टर नंबर 33, सेक्टर 2, भिलाई, घटना के दिन से फरार था। पुलिस को चकमा देते हुए वह लगातार ठिकाने बदल रहा था। लेकिन 23 मई 2025 को पुलिस को सफलता मिली और उसे उसके निवास स्थान से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक युवराज साहू, उपनिरीक्षक श्रीराम पेड्रो, प्रधान आरक्षक छोटे लाल यादव, आरक्षक प्रशांत कुमार साहू, जितेंद्र धीवर एवं आलोक जेना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। धमधा पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में शराब तस्करों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *