बासिंग, छत्तीसगढ़ | 23 मई 2025
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने शुक्रवार को बासिंग स्थित सुरक्षा कैंप में आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बलों के जवानों को गश्त के लिए 50 मोटरसाइकिलों के साथ हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ओरछा में आदिवासी विकास विभाग द्वारा निर्मित 250 सीटों वाले बालक छात्रावास भवन, जल आपूर्ति एवं विद्युतीकरण कार्यों का लोकार्पण किया। इन कार्यों पर कुल ₹8 करोड़ 1 लाख की लागत आई है।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 6 हितग्राहियों को आवास की चाबी, स्वीकृति आदेश और प्रथम किस्त की राशि सौंपी। इसके अतिरिक्त मनरेगा के तहत एक हितग्राही को नगद राशि का भुगतान भी किया गया।
महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में भी मुख्यमंत्री ने नोनी सशक्तिकरण सहायता योजना और मिनीमाता महतारी जतन योजना के तहत प्रत्येक में ₹20,000 के चेक वितरित किए।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि सरकार का लक्ष्य विकास को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है और इस दिशा में सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने सुरक्षा बलों की सराहना करते हुए कहा कि जवानों की निष्ठा और सेवा भावना से ही क्षेत्र में शांति और विकास संभव हो पाया है।
