संभागायुक्त ने किया छात्रावासों का औचक निरीक्षण, कहीं मिली सराहना तो कहीं फटकार

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। संभागायुक्त जी. आर. चुरेन्द्र शुक्रवार को द्वारा राजनांदगांव जिले अन्तर्गत बांधाबाजार स्थित छात्रावास तथा शनिवार को को विकासखण्ड अंबागढ़ चैकी स्थित पोस्ट मैट्रिक-प्री मैट्रिक छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने जहां बेहतर व्यवस्था को सराहा। वहीं गंदगी और पौष्टिक आहार उपलब्ध कराए जाने में पतरी जा रही लापरवाही पर जिम्मेंदारों को फटकारा भी।
कन्या क्रीड़ा परिसर को सराहा
संभागयुक्त द्वारा अंबागढ़ चैकी स्थित कन्या क्रीड़ा परिसर के निरीक्षण के दौरान बालिकाओं हेतु उपलब्ध सुविधाओं को देखकर प्रसन्नता व्यक्त की गई। क्रीड़ा परिसर में उपस्थित बालिकाओं से चर्चा की गई एवं वहां उपस्थित अधीक्षिका कामता बंसोड़ को परिसर में पौधा रोपण हेतु निर्देशित किया गया। क्रीड़ा परिसर में उपस्थित गार्डन को मवेशियों से बचाने हेतु वहां स्थित विद्यालय में राउंडिंग गेट लगवाने हेतु निर्देशित किया गया।
छात्रावास में स्वच्छ वातावरण व पौष्टिक भोजन की हिदायत
संभागायुक्त चुरेन्द्र द्वारा अंबागढ़ चौकी स्थित पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बांधाबाजार के निरीक्षण के दौरान उपस्थित बच्चों को अध्यापन कार्य कराया। उन्हें नियमित अध्ययन एवं लक्ष्य निर्धारित कर लक्ष्य प्राप्ति के टीप दिए। छात्रावासों में अस्वच्छता देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। मच्छरों से बचाव हेतु सभी दरवाजों एवं खिड़कियों में तार की जाली लगाने के साथ-साथ सभी कमरों में पैर पोछने हेतु पैरदान रखने के सख्त निर्देश दिए गए। बांधाबाजार छात्रावास के निरीक्षण के दौरान आयुक्त महोदय द्वारा मेस में बने भोजन की जांच की गई एवं ठंडा खाना देखकर नाराजगी व्यक्त की गई एवं अधीक्षक तुलेश्वर सिंह कुुंजाम को बच्चों के पौष्टिक गर्म में भोजन में लापरवाही नही बरतने की सख्त हिदायत दी गई। साथ ही छात्रावास में शौचालय निर्माण, लाईट की पर्याप्त व्यवस्था एवं बाउण्ड्रीवाल निर्माण के निर्देश दिए गए।
किचन गार्डन को मिली सराहना
अंबागढ़ चौकी के पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की अधिक्षिका श्वेता गजभीम द्वारा छात्रावास परिसर में ही किचन गार्डन के निर्माण की आयुक्त द्वारा सराहना की गई। उन्होंने समस्त छात्रावास अधीक्षको को अध्ययनरत बच्चों को पौधरोपण हेतु जागरूक करने हेतु परिसर में पपीते, अमरूद, टमाटर आदि पौधे लगाने के निर्देश दिए।