भोपाल/इंदौर/रायपुर, 18 मई 2025
मध्य प्रदेश सरकार राज्य के दो प्रमुख शहरों भोपाल और इंदौर में मेट्रोपॉलिटन रीजन के विकास की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस संबंध में समीक्षा बैठक कर स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इंदौर-उज्जैन-देवास-धार और भोपाल-सीहोर-रायसेन-विदिशा-ब्यावरा क्षेत्र को समन्वित रूप से विकसित किया जाएगा। इसके लिए आगामी कैबिनेट बैठक में मेट्रोपॉलिटन रीजन एक्ट लाया जाएगा और मानसून सत्र में मेट्रोपॉलिटन रीजन बिल पेश किया जाएगा।
इधर, छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाले को लेकर आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) की छापेमारी खत्म हो गई है। रायपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में कुल 13 ठिकानों पर छापे मारे गए। यह कार्रवाई पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी व्यापारियों के ठिकानों पर की गई। छापेमारी के दौरान 19 लाख रुपये नकद, कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए गए हैं।

इस बीच, मध्य प्रदेश में शहरों के प्रमुख मार्गों पर भव्य स्वागत द्वार बनाए जाने की योजना को भी गति दी गई है। इन द्वारों को महान विभूतियों के नाम पर समर्पित किया जाएगा। इस पहल की शुरुआत भोपाल से होगी, जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘भोज नर्मदा द्वार’ का भूमि पूजन करेंगे।
प्रदेश सरकार द्वारा लिए जा रहे इन निर्णयों को राज्य के विकास, सांस्कृतिक पहचान और शहरी विस्तार की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
