रायपुर, 17 मई 2025।
जशपुर जिले के दुलदुला विकासखंड के चराईडांड गांव में शनिवार को “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता पर देशभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगा यात्रा का आयोजन हुआ। इस भव्य आयोजन का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने गांव के शिव मंदिर से आम बगीचा तक हाथ में तिरंगा लेकर किया।
यात्रा में ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम्’, और ‘जय हिंद’ के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा और माहौल देशभक्ति की भावना से सराबोर हो गया। इस आयोजन में हजारों लोगों ने उत्साह से भाग लिया, जिनमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, जवान, बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग शामिल रहे।

मुख्यमंत्री ने दिलाई एकता की शपथ
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस अवसर पर कहा, “यह तिरंगा यात्रा न केवल हमारे राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान है, बल्कि हमारे शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि भी है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश की एकता और संप्रभुता को और मजबूत करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।”
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने सीमापार आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर जो वीरता दिखाई है, वह पूरे देश के लिए गर्व का विषय है।
पहलगाम हमले का लिया गया बदला
मुख्यमंत्री ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों द्वारा की गई कायरतापूर्ण घटना का जिक्र करते हुए कहा कि भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ के वीर सपूत सहित सभी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बलिदान को नमन किया।
जनसहभागिता बनी आयोजन की जान
इस यात्रा में जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनि भगत, नगर पालिका अध्यक्ष अरविन्द भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय, उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, अधिकारीगण, सरगुजा कमिश्नर नरेन्द्र कुमार दुग्गा, आईजी दीपक झा, कलेक्टर रोहित व्यास, एसएसपी शशि मोहन सिंह सहित बड़ी संख्या में जनता और प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं की बड़ी भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि देश की जनता आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है। तिरंगा यात्रा का उद्देश्य देश में राष्ट्रवाद, एकता और अखंडता की भावना को और प्रबल करना है।
