बेंगलुरु में ‘पाक जिंदाबाद’ के नारे लगाने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेंगलुरु, 16 मई 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच, बेंगलुरु में एक 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर शुभांशु शुक्ला को ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह घटना 9 मई की रात लगभग 12:30 बजे की है, जब शुक्ला ने अपने पेइंग गेस्ट (PG) निवास की दूसरी मंज़िल की बालकनी में खड़े होकर तीन बार कथित रूप से पाकिस्तान समर्थक नारे लगाए।

शुक्ला छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और पिछले एक साल से बेंगलुरु के दक्षिण-पूर्व क्षेत्र की एक निजी आईटी कंपनी में कार्यरत हैं। पुलिस के अनुसार, सामने की बिल्डिंग में रहने वाले एक युवक ने यह नारे सुने और छत पर जाकर पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद उसने पुलिस हेल्पलाइन 112 पर कॉल कर वीडियो साझा किया।

गंभीर धाराओं में केस दर्ज
व्हाइटफ़ील्ड पुलिस ने शुभांशु शुक्ला पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 152 (भारत की संप्रभुता व एकता को खतरे में डालने वाले कृत्य), 197(1)(d) (राष्ट्रीय एकता के विरुद्ध बयान) और 353(1) (सार्वजनिक शांति भंग करने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया है।

वीडियो और वॉइस सैंपल भेजे गए फॉरेंसिक लैब
पुलिस ने बताया कि वीडियो में केवल अंतिम नारेबाज़ी ही रिकॉर्ड हुई है, लेकिन चश्मदीदों के मुताबिक, नारे तीन बार लगाए गए थे। पुलिस ने वीडियो को सत्यापन के लिए फॉरेंसिक साइंस लैब भेजा है और शुक्ला की आवाज़ का नमूना भी जांच के लिए लिया गया है। साथ ही, यह जानने के लिए कि क्या वह घटना के समय नशे में था, उनका ब्लड सैंपल भी लिया गया है।

9 मई को गिरफ्तारी के बाद शुक्ला को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में पुलिस ने पूछताछ के लिए उनकी कस्टडी मांगी, लेकिन अब उन्हें फिर से न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

सप्ताह में दूसरी गिरफ्तारी
यह इस सप्ताह बेंगलुरु में ऐसी दूसरी गिरफ्तारी है। इससे पहले 25 वर्षीय नवाज नामक व्यक्ति को एक वायरल वीडियो के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें वह कहता दिखा कि “भारत और पाकिस्तान युद्ध में हैं, तो प्रधानमंत्री मोदी के घर पर अब तक बम क्यों नहीं गिरा?”

पुलिस इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए जांच को आगे बढ़ा रही है, ताकि ऐसे देशविरोधी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।