मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मुलेर दौरा: विकास की नई इबारत, आदिवासी अंचलों में सुशासन की मिसाल

रायपुर, 15 मई 2025 – मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज बस्तर संभाग के आदिवासी बहुल और दूरस्थ ग्राम मुलेर का दौरा कर राज्य सरकार की समावेशी विकास नीति को धरातल पर उतारने का एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया। यह गांव दंतेवाड़ा जिले की सीमा पर स्थित है और अब ‘नियद नेल्लानार’ योजना के अंतर्गत विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा है।

मुख्यमंत्री के स्वागत में ग्रामवासियों ने पारंपरिक महुआ और आमपत्ती से बने हार पहनाकर और गौर मुकुट धारण कर आत्मीयता से अभिनंदन किया। इस दौरान मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह और पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम का भी पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।

सीधा संवाद और ज़मीनी हकीकत का जायजा
मुख्यमंत्री श्री साय ने चौपाल लगाकर ग्रामवासियों से सीधा संवाद किया। उन्होंने राशन दुकान का निरीक्षण करते हुए हितग्राहियों से वितरण की गुणवत्ता और नियमितता की जानकारी ली। आंगनबाड़ी का दौरा कर बच्चों से संवाद किया और उन्हें चॉकलेट भी वितरित की।

घोषणाओं की बौछार
मुख्यमंत्री ने मौके पर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं:

  • अंदल कोसम माता मंदिर निर्माण के लिए ₹4 लाख की स्वीकृति
  • गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना
  • नाहाड़ी तक संपर्क सड़क निर्माण
  • गांव के सभी पारा को जोड़ने के लिए पुलिया और सीसी सड़क निर्माण हेतु ₹5 लाख की स्वीकृति
  • वनाधिकार पत्र, आधार और आयुष्मान कार्ड के लिए विशेष शिविर लगाने की घोषणा

मेधावी छात्रा का सम्मान
मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा की छात्रा रमशिला नाग, जिसने 10वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है, से भेंट की और उसे पुष्पगुच्छ एवं मिठाई भेंट कर सम्मानित किया।

मुलेर बन रहा है आदिवासी विकास का आदर्श मॉडल
दंतेवाड़ा जिले की ग्राम पंचायत मुलेर आज सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन का उदाहरण बन रही है। महतारी वंदन योजना, राशन वितरण, सौर ऊर्जा से रोशनी, महिला स्व-सहायता समूहों की सक्रियता, और डीएमएफ मद से ट्रैक्टर जैसे संसाधनों ने ग्राम को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मजबूती से अग्रसर किया है।

गांव के 100% निवासी माड़िया जनजाति से हैं। यहां दो आंगनबाड़ी केंद्र, छह महिला स्व-सहायता समूह कार्यरत हैं और जनभागीदारी से गांव लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री का यह दौरा यह दर्शाता है कि छत्तीसगढ़ सरकार अंतिम छोर के व्यक्ति तक शासन और सुविधाएं पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है। #BadaktaBastar

One thought on “मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का मुलेर दौरा: विकास की नई इबारत, आदिवासी अंचलों में सुशासन की मिसाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *