नगर निगम दुर्ग के नेता प्रतिपक्ष का दायित्व पार्षद अजय वर्मा को सौंपा गया है। निगम की नई परिषद के गठन के लगभग डेढ़ माह बाद विपक्षी दल भाजपा द्वारा यह निर्णय लिया गया है। बुधवार को जिला भाजपा कार्यालय में हुई भाजपा पार्षदों की बैठक में सर्वसहमति से अजय वर्मा को अपना नेता चुना।
दुर्ग (छत्तीसगढ़)। प्रदेश भाजपा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक संतोष बाफना की मौजूदगी में आयोजित बैठक में पार्षदों के रायशुमारी के उपरांत यह निर्णय लिया गया है। भाजपा के पार्षदों ने वार्ड 53 से तीन बार पार्षद निर्वाचित होने वाले वरिष्ठ पार्षद अजय वर्मा को नेता प्रतिपक्ष बनाए जाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष उषा टावरी, पूर्व महापौर चंद्रिका चंद्राकर, दिनेश देवांगन भी उपस्थित थे। चुनाव पश्चात नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए दायित्वों को निभाने पूरी तरह प्रयास करूंगा। विपक्ष की आवाज के साथ साथ जनता की आवाज भी बनूंगा और समय-समय पर अपने पार्षदों के साथ शहर के जनहित के मुद्दों को लेकर आंदोलन भी करूंगा। बैठक में चन्द्रशेखर चंद्राकर,गायत्री साहू,अजय वर्मा,देवनारायण चंद्राकर,नरेंद्र बंजारे,नरेश तेजवानी,अजय वैद्य,ओमप्रकाश सेन,श्रीमती लीना दिनेश देवांगन,चमेली साहू,पुष्पा गुलाब वर्मा, शशी द्वारिका साहू,हेमा जग्गी शर्मा,कुमारी बाई साहू,अजय तिवारी ,राहुल पंडित, राजा महोबिया,गौरव शर्मा, आदि पार्षदगण उपस्थित थे।