महासमुंद (छत्तीसगढ़), 14 मई 2025:
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के बागबाहरा के शासकीय हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक ही परिवार के चार लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतकों में पति, पत्नी और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, मृतक बसंत पटेल (42 वर्ष) आदिम जाति कल्याण विभाग कार्यालय बागबाहरा में भृत्य के पद पर कार्यरत था। वह अपनी पत्नी भारती पटेल (38 वर्ष), पुत्री सेजल पटेल (11 वर्ष) और पुत्र कियांश पटेल (4 वर्ष) के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की H-2 बिल्डिंग में रहते थे।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान का मुख्य द्वार अंदर से बंद था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो भीतर का मंजर देखकर सभी सन्न रह गए। बसंत पटेल का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, जबकि पत्नी और दोनों बच्चों के शव कमरे में पड़े हुए थे। प्रारंभिक जांच में पत्नी और बच्चों की मौत जहर खाने से होने की आशंका जताई जा रही है।
घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें बसंत पटेल ने अपनी परेशानियों को किसी से साझा न कर पाने की बात लिखी है। उसने परिवार सहित इस मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि, अभी पुलिस मौत के पीछे की असली वजहों की जांच कर रही है।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच में जुटी है, ताकि सच्चाई जल्द से जल्द सामने आ सके।
