दुर्ग, 12 मई 2025: नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा मानसून पूर्व सफाई के तहत चलाए जा रहे महापौर महा-सफाई अभियान का सोमवार को वार्ड क्रमांक 42 में जायजा लिया गया। महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन और आयुक्त सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में यह निरीक्षण किया गया।
इस दौरान एमआईसी सदस्य देव नारायण चन्द्राकर, नरेंद्र बंजारे, ज्ञानेश्वर ताम्रकर, प्रकाश गीते सहित संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण कसारिडीह पंचमुखी मंदिर, आजाद चौक, राव कॉलेज, बेरपारा सुभाष नगर, शिव मंदिर चौक क्षेत्र में किया गया।

आयुक्त अग्रवाल ने कहा कि मानसून पूर्व सभी 60 वार्डों में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए यह वृहद सफाई अभियान शुरू किया गया है। पुराने और बंद नल कनेक्शन हटाने और पाइप लाइन लीकेज को सुधारने के निर्देश भी दिए गए।
साथ ही, महापौर और आयुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे नालियों में कचरा न डालें, जिससे सफाई कार्य में बाधा न आए।
इस अभियान में प्रतिदिन युद्धस्तर पर कार्य जारी है ताकि समय रहते जलभराव की स्थिति से बचाव सुनिश्चित किया जा सके।
