नजूल पट्टों का भू-स्वामी अधिकार प्रदाय करने किया गया शिविरों का आयोजन आरंभ

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। नगरीय क्षेत्रों में रियायती एवं गैर रियायती दर पर आबंटित नजूल पट्टों का भूमि स्वामी अधिकार प्रदाय करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिक निगम दुर्ग अतंर्गत भूमि स्वामी अधिकार प्रदाय किये जाने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। तहसीलदार नजूल उमेश साहू को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।

शनिचरी बाजार पानी टंकी के पास 25 एवं 26 फरवरी को निगम कार्यालय में शिविर का आयोजन किया जाएगा। 27 एवं 28 फरवरी को अम्बेडकर भवन कसारीडीह में शिविर लगाया जाएगा,। जोन कार्यालय कुषाभाउ ठाकरे भवन के पास आदित्य नगर में 29 फरवरी एवं 2 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार अग्रसेन चौक सुभाष स्कूल में 3 व 4 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा। मारवाड़ी स्कूल इंदिरा मार्केट में 5 एवं 6 मार्च को शिविर का आयोजन किया जाएगा।

One thought on “नजूल पट्टों का भू-स्वामी अधिकार प्रदाय करने किया गया शिविरों का आयोजन आरंभ

  1. Potiya kala ward 54 ke kundra para me rahane wale logo ko kab bhumi swamitv ka adhikar kab milega sir

Comments are closed.