रायगढ़। छत्तीसगढ़ में यातायात नियमों की अनदेखी अब किसी के लिए भी माफ नहीं—यह बात तब साबित हो गई जब रायगढ़ पुलिस ने खुद अपने विभाग में अनुशासन का डंडा चला दिया। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के स्पष्ट निर्देश पर एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें खुद पुलिसकर्मियों के हेलमेट पहनने की स्थिति की जांच की गई।
इस चेकिंग अभियान में 10 पुलिसकर्मी ऐसे पकड़े गए जो बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे थे। ये कार्रवाई रक्षित केंद्र और पुलिस कार्यालय परिसर में की गई। नियमों की अवहेलना करने वाले इन पुलिसकर्मियों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 500-500 रुपये का चालान काटा गया।

एसपी दिव्यांग पटेल ने जिले के सभी थानों, चौकियों और कार्यालयों में कार्यरत पुलिसकर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि वे ड्यूटी पर हों या निजी कार्य पर, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को आम जनता के लिए उदाहरण बनकर हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी डीएसपी ट्रैफिक सिंह को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में यातायात विभाग की टीम ने कई पुलिस कार्यालयों और थानों का निरीक्षण कर कार्रवाई की।
डीएसपी सिंह ने साफ शब्दों में कहा कि, “ट्रैफिक नियमों की अनदेखी किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकती है। यह अभियान केवल आम जनता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि शासकीय और अर्धशासकीय कर्मचारियों पर भी समान रूप से लागू रहेगा।”
इस कार्रवाई से यह स्पष्ट संदेश गया है कि कानून सभी के लिए बराबर है, चाहे वह वर्दीधारी हो या आम नागरिक।
