दुर्ग, 7 मई 2025: छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने एक बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी का कहना है कि आरटीई (शिक्षा का अधिकार) के तहत गरीब बच्चों को शिक्षा से वंचित करने की साजिश की जा रही है। पार्टी ने पालकों के साथ मिलकर दुर्ग कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह (आईएएस) को ज्ञापन सौंपा और आरटीई 2025-26 प्रवेश प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं और भ्रष्टाचार पर विरोध दर्ज कराया।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि बच्चों के पात्रता सत्यापन के दौरान गंभीर त्रुटियां हुई हैं। कई आवेदनों को अपूर्ण या अस्वीकृत चिह्नित कर दिया गया है, जबकि दस्तावेज़ सत्यापन भी नहीं किया गया। इसके साथ ही, 26 अप्रैल को शिकायत दर्ज होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई।

पार्टी के प्रतिनिधियों—संजीत विश्वकर्मा (प्रदेश संगठन प्रभारी), देविंदर सिंह भाटिया (प्रदेश संयुक्त सचिव), गीतेश्वरी बघेल (लोकसभा अध्यक्ष), और ज्ञान प्रकाश तिवारी (लोकसभा महासचिव)—ने यह भी मांग की कि तत्काल प्रवेश प्रक्रिया को निरस्त कर सभी योग्य आवेदनों को अपडेट किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द कोई कदम नहीं उठाया गया, तो पार्टी आंदोलन तेज करेगी।
इस ज्ञापन में वंचित बच्चों के पालक जैसे धर्मेश दमाहे, अनवर, महेश कुमार साहू, नजमा बानो, और अन्य ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई। पार्टी ने कहा कि शिक्षा का अधिकार एक मौलिक अधिकार है और उसे किसी भी बच्चे से छिनने नहीं दिया जाएगा।
