रायपुर, 07 अप्रैल 2025: राज्य में 01 अप्रैल 2019 से पहले पंजीकृत सभी श्रेणी के वाहनों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) लगाने की प्रक्रिया को और अधिक सुलभ व व्यवस्थित बनाने के लिए आज एक महत्वपूर्ण वर्चुअल समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सचिव परिवहन सह परिवहन आयुक्त श्री एस. प्रकाश एवं अपर परिवहन आयुक्त श्री डी. रविशंकर ने की।
बैठक में अनुबंधित कंपनियों — रियल मेजोन और रोजमाटा के प्रतिनिधियों सहित समस्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारियों ने भाग लिया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि HSRP फिटमेंट में किसी प्रकार की देरी या असुविधा न हो।

बैठक के मुख्य निर्देश:
- मैनपॉवर और फिटमेंट सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाए।
- हर जिले में शिविर लगाकर तेजी से नंबर प्लेट लगाई जाए।
- मोबाइल नंबर या SMS के माध्यम से आवेदकों को फिटिंग की जानकारी दी जाए।
- सेंटरों पर बैठने, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित हों।
अनुबंधित कंपनियों को सख्त हिदायत दी गई कि आवेदकों को अनावश्यक प्रतीक्षा या भ्रम का सामना न करना पड़े और किसी भी विलंब की स्थिति में उन्हें पूर्व सूचना दी जाए।
समस्या होने पर यहां करें संपर्क:
- रियल मेजोन: +91 120 6457502, +91 120 6457503
- रोजमाटा: 9818188721
- ईमेल: customer.support@hsrpcg.com
सभी जिला परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे स्थायी कैंप लगाएं, महत्वपूर्ण स्थानों पर मोबाइल टीमों से नंबर प्लेट लगवाने का कार्य करवाएं और क्षेत्रीय स्तर पर सतत निगरानी करें।
बैठक में परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी श्री यू.बी.एस. चौहान, श्री मनोज ध्रुव, सुश्री युगेश्वरी वर्मा सहित सभी जिलों के अधिकारी, और कंपनियों के प्रतिनिधि श्री आशीष मिश्रा (रियल मेजोन) एवं श्री अशोक शर्मा (रोजमाटा) उपस्थित थे।
