4 माह पुरानी हत्या की गुत्थी सुलझी, भाई ने ही गला घोंटकर लटका दिया था फंदे पर

पाटन में अक्टूबर माह में हुई हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में मृतक के भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने भाई की गला घोंटकर हत्या कर शव को फांसी पर लटका कर घटना को आत्महत्या का रुप देने का प्रयास किया था। आरोपी भाई को जेल भेज दिया गया है।

दुर्ग (छत्तीसगढ़)। मामला पाटन थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने 27 अक्टूबर 2019 को इंदिरा नगर निवासी गौरांगो खुराना का शव फांसी के फंदे पर झूलता बरामद किया था। शव का चिकित्सकीय परीक्षम करो जाने पर मामला आत्महत्या की बजाए हत्या का निकला। पड़ताल में खुलासा हुआ कि गौरांग के भाई इंद्रपाल खुराना ने उसकी गला घोट कर हत्या की थी। जिसके बाद शव को फंदेे पर लटका दिया था।
बेटे की पिटाई से था नाराज
पड़ताल में खुलासा हुआ कि जिस दिन गौरांग का शव बरामद हुआ था। उसी गौरांगों ने इंद्रपाल के बेटे पर चोरी का इल्जाम लगाते हुए पिटाई कर दी थी। जिससे नाराज इंद्रपाल ने गौरांगों के साथ मारपीच की और इसी दौरान उसका गला घोंट दिया, जिससे मौत हो गई थी। जिसके बाद हत्या को आत्महत्या का रुप देने शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था।
खुलासे में इनकी रही भूमिका
हत्या की इस गुत्थी को सुलझाने में पाटन थाना प्रभारी नवीन बोरकर के नेतृत्व में एसआई राजकुमार सोनकर, हेडकांस्टेबल राजकुमार दिवाकर, कांस्टेबल वीरनारायण सिंह, महेन्द्र बंजारे की विशेष भूमिका रही।