छत्तीसगढ़ के अंतिम गांव में पहुंचा सुशासन का कारवां, सीएम साय ने की बड़ी घोषणाएं!

कबीरधाम, 6 मई 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय प्रदेशभर में चल रहे सुशासन तिहार के तहत आज कबीरधाम जिले के सुदूर आदिवासी बहुल गांव दलदली पहुंचे। दुर्गम पहाड़ियों के बीच बसे इस सीमावर्ती गांव में सीएम के अचानक पहुंचने से क्षेत्र में उल्लास की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री ने ग्रामवासियों से आत्मीय संवाद करते हुए कई ऐतिहासिक घोषणाएं कीं।

मुख्यमंत्री ने यहां समाधान शिविर का शुभारंभ करते हुए कहा कि कनई नदी से पाइपलाइन के ज़रिए हर घर तक पीने का पानी पहुंचेगा, जिससे इस वनांचल की वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान होगा। इसके अलावा 123 करोड़ की कुसुमघटा जल प्रदाय योजना और 78 करोड़ की रामपुर जल योजना की भी जानकारी दी, जिससे 100 से अधिक गांवों को राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 18 लाख नए प्रधानमंत्री आवासों की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने किसानों से 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी, दो साल का बोनस भुगतान, महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को लाभ और श्रीरामलला दर्शन योजना जैसी जनकल्याणकारी पहलों का भी उल्लेख किया।

शिविर में उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा ने कहा कि यह सरकार गरीबों की है और हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिलाना उसकी प्राथमिकता है। पंडरिया विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने भी विकास के इस प्रयास की सराहना की।

मुख्य उपस्थिति:
मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध सिंह, आईजी श्री अभिषेक शांडिल्य, कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *