दुर्ग/रिसाली:
भारतीय जनता पार्टी के दुर्ग जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक ने उतई, मरोदा-पुरैना और रिसाली मंडलों में संगठनात्मक दौरा कर कार्यकर्ताओं में जोश भर दिया। उनके साथ मौजूद रहे दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर, जिन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे आगामी रिसाली नगर निगम चुनाव के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरें।
बैठकों में पूर्व कैबिनेट मंत्री रमशिला साहू, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया, नगर पंचायत अध्यक्ष उतई सरस्वती साहू, मंडल अध्यक्ष शीतला ठाकुर, राजू जंघेल, अनुपम साहू और शैलेन्द्र सैंडे प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

ललित चंद्राकर ने कहा, “हम सबका सौभाग्य है कि हम उस पार्टी के कार्यकर्ता हैं जो अंत्योदय और एकात्म मानववाद की सोच पर काम करती है।” उन्होंने त्रिस्तरीय पंचायत और नगरी निकाय चुनावों में मिली ऐतिहासिक जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं की मेहनत को देते हुए कहा कि अब रिसाली चुनावों की बारी है।
सुरेंद्र कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि “मेरी नियुक्ति के तुरंत बाद आचार संहिता लग गई, जिससे संगठनात्मक प्रवास नहीं हो सका। लेकिन अब संगठन विस्तार और समीक्षा के उद्देश्य से मैं मंडलों में पहुंचा हूं।” उन्होंने कार्यकर्ताओं से भाजपा की पंच निष्ठा के साथ काम करने और आगामी चुनावों में पूरी ताकत लगाने का आह्वान किया।
तीनों मंडलों की बैठकों में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। प्रमुख उपस्थित लोगों में अनिल साहू, फते वर्मा, राजू लाल नेताम, शैलेंद्र साहू, विधि यादव, सरिता देवांगन, कंचन सिंह, माया यादव, मोंगरा देशमुख, श्रद्धा साहू, माया बेलचंदन, सोनू राजपूत, मनोज सोनी, गिरीश शर्मा, लता सोनवानी, सुनीता चंद्राकर, विजय लक्ष्मी साहू, राजा महोबिया, सतीश चंद्राकर, और अनेक पार्षद एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बैठकों में रिसाली चुनावों को लेकर रणनीति, संगठन की मजबूती, और स्थानीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें और पार्टी की नीतियों को मजबूत करें।
यह संगठनात्मक दौरा भाजपा की जमीन पर पकड़ मजबूत करने और आगामी नगर निगम चुनावों में जीत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बेहद अहम माना जा रहा है।
