बेमेतरा, 03 मई 2025/
सुशासन तिहार-2025 के अंतर्गत बेमेतरा ज़िले में जनहितकारी कार्यों की रफ्तार में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। आज कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में मीडिया को तीनों चरणों की विस्तृत जानकारी दी।
समाधान पेटियों में आए 1.4 लाख आवेदन, 99 हज़ार से अधिक का गुणवत्तापूर्ण निराकरण
कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि पहला चरण 8 से 11 अप्रैल तक संपन्न हुआ, जिसमें जिले के सभी प्रशासनिक कार्यालयों में समाधान पेटियाँ लगाई गईं। इन पेटियों के माध्यम से 1,40,780 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से केवल 3,022 आवेदन शिकायतों से संबंधित थे, शेष सभी मांगों और सुविधाओं से जुड़े थे।

प्रधानमंत्री आवास योजना में रिकॉर्ड आवेदन
श्री शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा लगभग 90,000 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 22,000 आवासों को स्वीकृति मिल चुकी है, और 50,000 से अधिक का सर्वेक्षण कार्य पूर्ण हो गया है। इसके अलावा स्वच्छता मिशन, पेंशन, बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, और राजस्व से जुड़े मामलों में भी तेज़ गति से निराकरण किया जा रहा है।
भूमि सीमांकन और फौती के सभी आवेदन निपटे
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भूमि सीमांकन और फौती जैसे मामलों में शत-प्रतिशत आवेदन का समाधान किया जा चुका है, जो कि प्रशासन की प्रतिबद्धता और दक्षता को दर्शाता है।
तीसरे चरण में 64 समाधान शिविर होंगे आयोजित
श्री शर्मा ने बताया कि तीसरे चरण के तहत 5 मई से 31 मई के बीच जिले में 64 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे, जिनमें से 37 नगरीय क्षेत्रों में और 27 ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाएंगे। इन शिविरों में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, हितग्राही फॉर्मों का वितरण और मौके पर ही सहायता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और वरिष्ठ अधिकारी करेंगे औचक निरीक्षण
उन्होंने बताया कि इन शिविरों का निरीक्षण मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री, मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। कलेक्टर ने मीडिया प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित करते हुए प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग की अपील की।
प्रेस वार्ता में अपर कलेक्टर श्री अनिल बाजपेयी, एसडीएमगण, उपसंचालक जनसंपर्क श्री शशिरत्न पाराशर और प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
