दुर्ग, 02 मई 2025 – कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज दानी के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय दुर्ग में लू प्रबंधन वार्ड की स्थापना की गई है। यह विशेष वार्ड लू से प्रभावित मरीजों के उपचार के लिए तैयार किया गया है, जिसमें 6 बेड का एसी वार्ड, 5 बाथ टब और एक बर्फ बनाने की मशीन की व्यवस्था की गई है। यह कदम लू के कारण बुखार और अन्य संबंधित लक्षणों से पीड़ित मरीजों के लिए राहत की एक महत्वपूर्ण पहल साबित हो सकता है।
सिविल सर्जन डॉ. हेमन्त साहू ने बताया कि इस प्रकार की व्यवस्था छत्तीसगढ़ में केवल दो जिला चिकित्सालयों में उपलब्ध है – एक रायपुर में और दूसरा दुर्ग में। लू से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए ठंडे पानी से नहलाने की प्रक्रिया भी की जाती है, ताकि उनकी स्थिति में सुधार हो सके। इस कदम से निश्चित रूप से जिले के नागरिकों को लू के प्रकोप से राहत मिल सकेगी।

