विशेष बच्चों को मिला मुख्यमंत्री का तोहफ़ा! रायपुर और बिलासपुर में शुरू हुई निःशुल्क बस सेवा

रायपुर, 1 मई 2025: मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज एक मानवीय और संवेदनशील पहल करते हुए दृष्टि एवं श्रवण बाधित डे-स्कॉलर बच्चों के लिए निःशुल्क बस सेवा का शुभारंभ किया। रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास परिसर से दो विशेष बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। ये बसें अब प्रतिदिन रायपुर और बिलासपुर के शासकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विशेष बच्चों को घर से स्कूल और स्कूल से घर तक सुरक्षित पहुंचाएंगी।

मुख्यमंत्री साय ने इस अवसर पर कहा, “यह सेवा केवल आवागमन की सुविधा नहीं, बल्कि विशेष बच्चों के आत्मविश्वास, शिक्षा में निरंतरता और सामाजिक समावेश का मजबूत माध्यम है।” उन्होंने इसे उन अभिभावकों के लिए भी बड़ी राहत बताया जो अपने बच्चों की आवाजाही को लेकर चिंतित रहते हैं, विशेषकर जब दोनों माता-पिता कामकाजी हों।

“हर बच्चे को शिक्षा तक पहुंच का अधिकार है। सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि कोई भी बच्चा शारीरिक बाधाओं के कारण शिक्षा से वंचित न हो,” मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा।

उन्होंने बताया कि इस सेवा से सैकड़ों दृष्टि और श्रवण बाधित बच्चों को प्रतिदिन सम्मानजनक और सुरक्षित यात्रा का अवसर मिलेगा, जिससे वे मुख्यधारा की शिक्षा से बेहतर ढंग से जुड़ सकेंगे।

इस आयोजन में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक श्री भूलन सिंह मरावी, और समाज कल्याण विभाग की संचालक श्रीमती रोक्तिमा यादव समेत अनेक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *