धमतरी। जिले में हुई तीन बड़ी चोरी की वारदातों का धमतरी पुलिस ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों को दबोच लिया है, जिनमें दो शातिर चोर और दो चोरी का माल खरीदने वाले सोनार शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 58 हजार रुपये नगद और बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
घटनाएं 23 से 25 अप्रैल के बीच कुर्रा, सिरकट्टा और संबलपुर गांवों में हुई थीं, जहां चोरों ने बंद घरों को निशाना बनाकर नकदी और आभूषण चुरा लिए थे। कुल चोरी गई रकम और गहनों की कीमत लगभग 2 लाख रुपये से ज्यादा आंकी जा रही है।

सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना से मिला सुराग
पुलिस ने इन मामलों की जांच में तेजी लाते हुए साइबर सेल और भखारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की। सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम नारी निवासी देवनारायण सारथी और ग्राम कोकड़ी निवासी लोकेश साहू को हिरासत में लिया गया।
सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने तीनों चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल कर ली। साथ ही यह भी बताया कि उन्होंने चोरी का माल राजिम और रायपुर के सोनारों को बेचा था।
चोरी का माल खरीदने वाले दो सोनार भी गिरफ्तार
चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने दोनों सोनारों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से चोरी के गहने और 58 हजार रुपये नकद जब्त किए। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अभी शुरुआती चरण में है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है।
धमतरी पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों में खौफ और आम नागरिकों में राहत का माहौल है।
