चमचमाती कार, सूट-बूट और सब्सिडी का लालच… लेकिन नकली अफसर की पोल खुलते ही गांव में मच गया हड़कंप!

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के मोहरसोप गांव में मंगलवार को उस वक्त बड़ा खुलासा हुआ, जब खुद को श्रम अधिकारी बताकर सरकारी योजनाओं में सब्सिडी दिलाने का झांसा देने वाला एक फर्जी युवक ग्रामीणों की सूझबूझ से रंगे हाथ पकड़ा गया।

सूट-बूट में चमचमाती कार से उतरा सुमित कुमार, जो खुद को श्रम विभाग का अधिकारी बता रहा था, गांव में पहुंचते ही प्रधानमंत्री आवास योजना और पशुधन योजना में लाखों की सब्सिडी दिलाने का झांसा देने लगा। उसका रौबदार अंदाज और भरोसे से भरी बातें सुनकर ग्रामीणों ने उस पर भरोसा कर लिया और 37 से अधिक लोगों ने उसे 1,000 से 4,000 रुपये तक दे दिए।


नकली अधिकारी का ड्रामा गांव में चला कुछ घंटे, फिर…

पंचायत भवन में जमा भीड़, फॉर्म भरते ग्रामीण, और एक-एक कर बढ़ती रकम… लेकिन तभी रोजगार सहायक बृजेश यादव, उपसरपंच और कुछ जागरूक ग्रामीणों को युवक की बातों पर शक हुआ।

उन्होंने फौरन जिला श्रम विभाग से संपर्क किया और सच्चाई सामने आते ही ग्रामीणों ने सुमित कुमार को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।


कोरिया जिले का निवासी निकला शातिर ठग

पूछताछ में युवक की पहचान कोरिया जिले के निवासी सुमित कुमार के रूप में हुई है, जो पहले भी इसी तरह की ठगी की कोशिशें कर चुका हो सकता है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि क्या उसके साथ कोई संगठित गिरोह भी जुड़ा हुआ है।


पुलिस ने दर्ज किया मामला, भेजा जाएगा जेल

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ ठगी और फर्जीवाड़ा का मामला दर्ज कर लिया है और उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों की होशियारी ने एक बड़ा अपराध होने से रोक दिया और एक ठग को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *