राजधानी रायपुर के आरंग थाना क्षेत्र में एक महिला से लगातार अश्लील गाली-गलौज, धमकी और मारपीट करने वाले आरोपी अविनाश शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला महिला की सुरक्षा और मानसिक उत्पीड़न से जुड़ा गंभीर मामला बन गया था, जिसमें आरोपी ने लंबे समय तक महिला को डर और धमकी के साए में जीने को मजबूर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 29 अप्रैल 2025 को पीड़ित महिला थाना आरंग पहुंची और लिखित आवेदन देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। महिला ने बताया कि आरोपी अविनाश शर्मा द्वारा न केवल उसे बल्कि उसकी मां को भी अश्लील गालियां दी जाती थीं और जान से मारने की धमकी दी जाती थी। इतना ही नहीं, आरोपी ने महिला के फर्जी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दी थी।

महिला ने आगे बताया कि घर में केवल वह और उसकी मां रहती हैं, इसलिए डर के कारण पहले शिकायत नहीं कर सकीं। आरोपी की हरकतें जब बढ़ती गईं, तो उसने सबूत के तौर पर गाली-गलौज के स्क्रीनशॉट और ऑडियो क्लिप भी पुलिस को सौंपे।
घटना के दिन यानी 22 अप्रैल को सुबह 7 बजे महिला जब जीम जाने निकली, तब आरोपी ने रास्ता रोककर उसके साथ बदसलूकी की, कपड़े फाड़े और गंदी नियत से गलत व्यवहार किया। वहीं, रात में आरोपी के भाईयों ने महिला के रिश्तेदार पर हमला करने की कोशिश की। दो दिन बाद 24 अप्रैल की सुबह आरोपी हथियारबंद लोगों के साथ महिला के रिश्तेदार के घर पहुंचा और दरवाजा पीटते हुए गालियां और धमकी देता रहा।
महिला की शिकायत पर आरंग पुलिस ने अपराध क्रमांक 211/2025 के तहत BNS की धाराओं 74, 79, 296, 115(2), 351(2), 333 में मामला दर्ज किया और आरोपी अविनाश शर्मा को दिनांक 29 अप्रैल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में कोर्ट भेज दिया।
