TVS मोटर कंपनी का ऐतिहासिक प्रदर्शन: बिक्री, राजस्व और मुनाफे में रिकॉर्ड वृद्धि

नई दिल्ली, 28 अप्रैल 2025। TVS मोटर कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी अब तक की सबसे ऊंची बिक्री, राजस्व और मुनाफा दर्ज किया है। कंपनी ने वर्ष 2024-25 में ₹36,251 करोड़ का रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया, जो 2023-24 के ₹31,776 करोड़ के मुकाबले 14 प्रतिशत की वृद्धि है।

कंपनी का ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन भी 120 बेसिस पॉइंट बढ़कर 12.3 प्रतिशत हो गया। वित्त वर्ष के दौरान कर पूर्व लाभ (PBT) 31 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹3,629 करोड़ पर पहुँच गया, जो पिछले वर्ष ₹2,781 करोड़ था। वहीं, कर पश्चात लाभ (PAT) भी बढ़कर ₹2,711 करोड़ हो गया, जो 2023-24 में ₹2,083 करोड़ था।

मार्च 2025 को समाप्त तिमाही में भी कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा। इस तिमाही में TVS मोटर का राजस्व 17 प्रतिशत बढ़कर ₹9,550 करोड़ हो गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹8,169 करोड़ था। कंपनी ने चौथी तिमाही में अपना अब तक का सबसे ऊंचा ऑपरेटिंग EBITDA ₹1,333 करोड़ दर्ज किया, जो पिछली साल की इसी तिमाही के ₹926 करोड़ से काफी अधिक है।

चौथी तिमाही का कर पूर्व लाभ (PBT) ₹1,112 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष ₹672 करोड़ था। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) लाभ को भी तिमाही में मान्यता दी। चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 14 प्रतिशत रहा। अगर PLI लाभ को छोड़ दें तो यह 12.5 प्रतिशत होता, जो कि 2023-24 की चौथी तिमाही के 11.3 प्रतिशत से बेहतर है।

बिक्री के आँकड़े भी रहे दमदार:
वित्त वर्ष 2024-25 में TVS मोटर ने दोपहिया और तिपहिया वाहनों की कुल 47.44 लाख यूनिट्स बेचीं, जो पिछले वर्ष की 41.91 लाख यूनिट्स की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है।

  • मोटरसाइकिल बिक्री 10 प्रतिशत बढ़कर 21.95 लाख यूनिट्स रही।
  • स्कूटर बिक्री में 21 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 19.04 लाख यूनिट्स की बिक्री हुई।
  • इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) की बिक्री में 44 प्रतिशत उछाल आया और 2.79 लाख यूनिट्स बिकीं।
  • कंपनी ने अब तक कुल 5 लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बेचे हैं।
  • तिपहिया वाहनों की बिक्री 1.35 लाख यूनिट्स रही, जो पिछले वर्ष 1.46 लाख यूनिट्स थी।

TVS मोटर कंपनी का यह प्रदर्शन भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर में इसकी मजबूत स्थिति और भविष्य की ओर इसके बढ़ते कदम को दर्शाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *