छत्तीसगढ़ को नक्सलमुक्त बनाना हमारा मिशन: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

रायपुर, 28 अप्रैल 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय स्थित अपने कार्यालय में छत्तीसगढ़ में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान की समीक्षा बैठक की। बैठक में गृह मंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव गृह श्री मनोज पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, विशेष डीजी नक्सल ऑपरेशंस, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य केंद्र प्रदेश की आंतरिक सुरक्षा स्थिति और नक्सल अभियान की प्रगति पर रहा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार मार्च 2026 तक प्रदेश को नक्सलमुक्त बनाने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने इसे केवल एक अभियान नहीं, बल्कि बस्तर और पूरे छत्तीसगढ़ के भविष्य को सुरक्षित करने का एक मिशन करार दिया।

मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बलों के साहस और समर्पण की सराहना करते हुए कहा कि आज कई क्षेत्र नक्सल प्रभाव से मुक्त हो चुके हैं और अंतिम सफलता अब बहुत निकट है। उन्होंने सुरक्षा बलों का मनोबल ऊंचा बनाए रखने और अभियान में आपसी समन्वय एवं सूचना तंत्र को और अधिक मजबूत करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने विशेष तौर पर बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा जैसे जिलों में सुरक्षा के साथ विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने स्थानीय समुदायों के साथ संवाद बढ़ाने और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क निर्माण तथा रोजगार सृजन को प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री श्री साय ने विश्वास व्यक्त किया कि छत्तीसगढ़ अब एक निर्णायक मोड़ पर है और सभी सुरक्षा बल, प्रशासनिक अमला तथा जनता मिलकर ‘विकसित छत्तीसगढ़’ के सपने को साकार करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *