भिलाई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने देशभर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी शनिवार सुबह से पाकिस्तानी नागरिकों की सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, दुर्ग पुलिस की टीमें शहर के विभिन्न इलाकों में दबिश देकर संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान में जुटी हुई हैं। सर्चिंग के दौरान पुलिस ने भिलाई के बॉम्बे आवास से 10, हथखोज क्षेत्र से 8 और सुपेला के कर्बला मैदान से 6 संदिग्धों को चिन्हित किया है। फिलहाल सभी के दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।

केंद्र सरकार के निर्देशानुसार, भारत में पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी अल्पकालिक वैध वीजा 27 अप्रैल 2025 से रद्द माने जाएंगे। वहीं चिकित्सा वीजा की वैधता केवल 29 अप्रैल तक रहेगी।
बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में करीब 2000 से अधिक पाकिस्तानी नागरिक अलग-अलग इलाकों में रह रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अकेले रायपुर शहर में ही लगभग 1876 पाकिस्तानी नागरिक निवास कर रहे हैं और कई व्यवसायों से जुड़े हुए हैं।
सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ दस्तावेजों की जांच कर रही हैं ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके। इस अभियान के तहत अन्य जिलों में भी तलाशी और दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
