जांजगीर-चांपा। जिले में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (IPS) के दिशा-निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में, डीएसपी श्री प्रदीप कुमार सोरी के कुशल मार्गदर्शन में थाना अकलतरा पुलिस और साइबर टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अकलतरा क्षेत्र में जुआ खेलते हुए 6 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। पुलिस टीम ने तत्काल रेड कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत विधिवत कार्रवाई की गई है। इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों के बीच खलबली मच गई है और आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने जिलेवासियों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
