दुर्ग, 24 अप्रैल 2025। नगर पालिक निगम दुर्ग के स्वास्थ्य प्रभारी नीलेश अग्रवाल ने महापौर श्रीमती अलका बाघमार के मार्गदर्शन में आज गुरुवार को वार्ड नंबर 9 और 10 का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में वार्ड नंबर 9 के पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकार, वार्ड नंबर 10 के पार्षद शेखर चंद्राकर, सफाई दरोगा सुरेश भारती समेत कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान निगम स्वास्थ्य प्रभारी ने पाया कि एक कर्मचारी हाजरी लगाने के बाद अपनी ड्यूटी से गायब था। उन्होंने उस कर्मचारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। विशेष रूप से नालियों की सफाई को लेकर उन्होंने कहा कि सभी जाम नालियों को चिन्हित कर निकासी के लिए बेहतर व्यवस्था की जाए।

स्वास्थ्य प्रभारी ने नागरिकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं पर भी चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से गली-मोहल्लों की सड़कों और नालियों की सफाई तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड नंबर 9 के सुपरवाइजर अनिल भट्ट, वार्ड नंबर 10 के सुपरवाइजर बल्लू नागेश, कदीर चौहान समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
