रायपुर/पहल्गाम — जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में रायपुर के व्यापारी दिनेश मिरानिया की आतंकियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए इसे कायराना और अमानवीय कृत्य करार दिया है।
मुंबई दौरे पर रवाना होने से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए कहा, “यह अत्यंत निंदनीय हमला है। दिनेश मिरानिया की नृशंस हत्या ने हम सबको दुखी कर दिया है। सरकार उनके परिवार के साथ खड़ी है। इस हमले का करारा जवाब दिया जाएगा।”

मुख्यमंत्री ने मृतक की पत्नी नेहा मिरानिया से फोन पर बात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों को पीड़ित परिवार को तुरंत मदद पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ईश्वर से परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना की।
वहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने भी इस हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “आतंकियों ने धर्म पूछकर हत्या की। यह हमला सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि भारत की एकता, अखंडता और सांस्कृतिक विविधता पर हमला है।”
डॉ. सिंह ने बताया कि गृह मंत्री ने तत्काल जम्मू-कश्मीर का दौरा किया और घटनास्थल पर जाकर समीक्षा की। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी विदेश यात्रा बीच में छोड़कर भारत लौटने के बाद उच्च स्तरीय बैठक बुलाई है।
पूरा देश इस घटना से आक्रोशित है और पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त कर रहा है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि आतंकवाद के खिलाफ यह लड़ाई निर्णायक होगी और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
