रायपुर/श्रीनगर — छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के 60 से ज्यादा पर्यटक जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में फंसे हुए हैं। मंगलवार को हुए आतंकी हमले के बाद सभी पर्यटक डरे हुए हैं और छत्तीसगढ़ सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
एक वायरल वीडियो में एक महिला ने बताया कि कश्मीर में रायपुर के करीब 65 और भिलाई के 10 पर्यटक मौजूद हैं। सभी 18 अप्रैल को एक टूर पैकेज के तहत छत्तीसगढ़ से कश्मीर के लिए निकले थे और मंगलवार को ही कश्मीर पहुंचे थे। महिला ने बताया कि जैसे ही वे पहलगाम की ओर बढ़ रहे थे, बीच रास्ते में सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक दिया और बताया कि वहां आतंकी हमला हुआ है। इसके बाद सभी को वापस श्रीनगर भेज दिया गया।

फिलहाल सभी पर्यटक श्रीनगर के एक होटल में रुके हुए हैं। कश्मीर में आज बंद का ऐलान किया गया है, जिससे लोगों में और ज्यादा डर और तनाव का माहौल बन गया है।
पर्यटकों ने छत्तीसगढ़ सरकार से अपील की है कि उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित वापस लाया जाए। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने फंसे हुए पर्यटकों से बातचीत की है। वहीं, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा भी लगातार संपर्क में हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सरकार ने कहा है कि सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
