रायपुर, 22 अप्रैल 2025 मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में सुशासन को नई दिशा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री सुशासन फेलोशिप योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ के प्रतिभाशाली युवाओं को भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM रायपुर) में लोक नीति और सुशासन (Public Policy & Governance) में दो वर्षीय एमबीए पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
आवेदन 23 अप्रैल से 11 मई 2025 तक ऑनलाइन आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह फेलोशिप राज्य के युवाओं को शासन व्यवस्था की बारीकियों को समझने, व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने का सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

इस योजना के तहत:
- संपूर्ण पाठ्यक्रम शुल्क राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।
- प्रत्येक चयनित फेलो को ₹50,000 प्रतिमाह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- चयन कैट परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पात्रता के लिए आवेदक के पास किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (UR: 60%, आरक्षित वर्ग: 55%) और वर्ष 2022, 2023 या 2024 का वैध CAT स्कोर कार्ड होना चाहिए।
फेलो को छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों में प्रशिक्षण, नीति निर्माण, डेटा विश्लेषण, ई-गवर्नेंस, और योजनाओं के मूल्यांकन का व्यावहारिक अनुभव मिलेगा। वे नीति निर्माण को नागरिकों की जरूरतों के अनुरूप बेहतर बनाने में योगदान देंगे।
यह फेलोशिप युवाओं को शासन-प्रशासन में नेतृत्व की भूमिका निभाने, नीति निर्माण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी और सुशासन की संस्कृति को मजबूत करने का मंच प्रदान करेगी।
अधिक जानकारी एवं आवेदन के लिए IIM रायपुर की वेबसाइट पर विज़िट करें या दूरभाष क्रमांक 0771-2474612 पर संपर्क करें।
