रायपुर और अन्य शहरों में 240 ई-बसों के संचालन के लिए अधिकारियों को मिला प्रशिक्षण

रायपुर, 22 अप्रैल 2025
राज्य शासन के नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा रायपुर, बिलासपुर, कोरबा और दुर्ग-भिलाई में प्रधानमंत्री ई-बस सेवा के तहत 240 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन की तैयारी तेज कर दी गई है। इस पहल के अंतर्गत शहरी परिवहन को प्रदूषण मुक्त और सुगम बनाने के लिए नगरीय प्रशासन मंत्री श्री अरुण साव की पहल पर अधिकारियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

नया रायपुर स्थित विश्राम भवन में आयोजित इस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में केंद्रीय आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के विशेषज्ञों ने ई-बस सेवा के संचालन के लिए तकनीकी जानकारी दी। राज्य शहरी विकास अभिकरण (SUDA) के CEO श्री शशांक पाण्डेय ने कहा कि यह योजना शहरी यातायात में एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित होगी, क्योंकि इससे प्रदूषण में कमी आएगी और यात्रा सस्ती होगी।

प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत छत्तीसगढ़ को 240 ई-बसें मिलेंगी। रायपुर के लिए 100, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर के लिए 50-50 और कोरबा के लिए 40 ई-बसों की योजना है। इसके लिए 67.40 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया गया है, जिसमें विभिन्न शहरों में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण किया जाएगा।

इस अवसर पर, विशेषज्ञों ने ई-बस सेवा की निगरानी और मूल्यांकन पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि योजना के कुशल संचालन के लिए निगरानी एक महत्वपूर्ण पहलू होगी।

प्रशिक्षण में सुडा, कोरबा नगर निगम, रायपुर नगर निगम और अन्य शहरी अधिकारियों ने इंफ्रास्ट्रक्चर, निविदा और अनुबंध से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *