“सुशासन तिहार 2025 में विभागीय आवेदनों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें” – कलेक्टर अभिजीत सिंह

दुर्ग, 22 अप्रैल 2025। सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का 30 अप्रैल तक गुणवत्ता के साथ निराकरण कर लिया जाना चाहिए। यह निर्देश कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज अधिकारियों की समय-सीमा लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि प्रयास यह होना चाहिए कि प्रत्येक आवेदक पूरी तरह संतुष्ट हो

✅ आवेदनों का समयबद्ध निपटारा हो प्राथमिकता

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, पीजीएन पोर्टल, सार्थ-ई और पीजी पोर्टल के अंतर्गत एक से तीन माह तक के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करें। साथ ही, राजस्व मामलों जैसे नामांतरण व सीमांकन से संबंधित प्रकरणों का भी त्वरित निराकरण करने को कहा।

📌 विभागीय समन्वय से बढ़ेगा समाधान की गुणवत्ता

उन्होंने निर्देशित किया कि जो आवेदन संबंधित विभाग के नहीं हैं, उन्हें तत्काल फारवर्ड किया जाए, ताकि समय पर निपटारा हो सके। मोबाइल नंबर के माध्यम से आवेदकों से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज एकत्रित करने और मुआवजा वितरण समय पर सुनिश्चित करने को भी कहा गया।

🏢 नगरीय निकायों को भी दिए निर्देश

कलेक्टर ने कहा कि नगरीय निकायों में भी मांगों और शिकायतों का औचित्यपूर्ण निराकरण किया जाए, और सभी विभागवार निराकृत प्रकरणों की प्रविष्टि पोर्टल पर कराई जाए

📅 26 अप्रैल से होगी जिलास्तरीय समीक्षा

कलेक्टर ने जानकारी दी कि 26 अप्रैल 2025 से जिलास्तरीय समीक्षा की जाएगी। बैठक में एडीएम श्री अरविंद एक्का, सहायक कलेक्टर श्री बबन अभिजीत पठारे, जिला पंचायत सीईओ बी.के. दुबे, एसडीएम, नगरीय निकायों के आयुक्त और विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *