दुर्ग। आज 22 अप्रैल 2025 को दुर्ग जिले की अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा को एक नई और अत्याधुनिक फायर ब्रिगेड वाहन की सौगात मिली। प्रातः 8 बजे माननीय विधायक महोदय, दुर्ग महापौर, और दुर्ग नगर निगम पार्षद ने फायर स्टेशन परिसर में विधिवत पूजन कर इस आधुनिक वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
🔥 आग पर काबू अब और अधिक प्रभावी
इस अवसर पर संभागीय सेनानी श्रीमती अनिमा कुजूर ने आधुनिक फायर ब्रिगेड के नवीन फीचर्स की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस वाहन में ऐसी तकनीकें जोड़ी गई हैं, जिससे तेज गति से घटनास्थल पर पहुंचा जा सके, और ऊँची इमारतों में लगी आग पर भी प्रभावी ढंग से काबू पाया जा सके।


🗞️ पत्रकारों ने लिया प्रत्यक्ष अनुभव
इस कार्यक्रम में दुर्ग-भिलाई के कई पत्रकारों ने भी भाग लिया और विधायक महोदय से वार्तालाप कर इस नए संसाधन के महत्व की जानकारी ली। सभी ने इसे जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।
🙏 अधिकारियों को धन्यवाद
फायर ब्रिगेड टीम ने माननीय विधायक महोदय, महापौर, पार्षदगण और मीडिया प्रतिनिधियों को कार्यक्रम में शामिल होने और समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया।
