आतंकी हमला: पहलगाम में आतंकियों ने किया हमला, एक पर्यटक की मौत, कई घायल – अमित शाह रवाना श्रीनगर

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बैसारन घाटी में आज एक भीषण आतंकी हमला हुआ, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह खूबसूरत घाटी, जो सिर्फ पैदल या घोड़े से ही पहुंची जा सकती है, अचानक गोलियों की आवाज़ों से गूंज उठी।

हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों और मेडिकल टीमों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए गृह मंत्री अमित शाह को फोन कर घटना स्थल का दौरा करने और उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। अमित शाह अब श्रीनगर रवाना हो चुके हैं, जहां वे एक उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे।

बैसारन घाटी में आतंकियों ने कथित रूप से छिपकर हमला किया। वे वर्दी में थे, जिससे संदेह है कि यह एक सुनियोजित और लक्षित हमला था।

इस बीच दिल्ली में अमित शाह के आवास पर इंटेलिजेंस ब्यूरो प्रमुख तपन डेका, गृह सचिव गोविंद मोहन और CRPF चीफ ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह सहित कई शीर्ष अधिकारी बैठक में शामिल हुए। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी नलिन प्रभात और सेना के अधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, “इस कायराना हरकत के दोषियों को भारी कीमत चुकानी होगी।” उन्होंने घायलों को तत्काल इलाज देने के निर्देश दिए।

पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस हमले को “अमानवीय” और “घिनौना” करार दिया। उन्होंने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “यह हमला कल्पना से परे है। जो लोग इसे अंजाम दे रहे हैं, वे इंसान नहीं हैं।”

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस हमले की निंदा की।

गौरतलब है कि यह हमला उस समय हुआ है जब घाटी में पर्यटकों की भारी भीड़ है और अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन जोरों पर है। यात्रा 3 जुलाई से शुरू होनी है, जिसमें पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों से श्रद्धालु शामिल होंगे।

बीजेपी के रविंदर रैना ने कहा, “इन कायर आतंकियों ने बेगुनाह पर्यटकों को निशाना बनाया है, जो सिर्फ कश्मीर की खूबसूरती देखने आए थे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *