“छत्तीसगढ़ बना अपराधगढ़!” कांग्रेस का सीएम हाउस घेराव, दीपक बैज बोले- बेटियों पर जुल्म बढ़ा, सरकार सो रही है

छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने आज राजधानी रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया। इस आंदोलन में प्रदेशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता तपती धूप में शामिल हुए। घेराव से पहले एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें वरिष्ठ नेता धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू, और सत्यनारायण शर्मा मौजूद रहे।
सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए।

दीपक बैज का सरकार पर तीखा वार
दीपक बैज ने कहा, “दुर्ग, रायपुर और मुंगेली जैसे जिलों में बेटियों के साथ रेप और अपहरण की घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार आंख मूंदे बैठी है। मरवाही, लोरमी और बेमेतरा की घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि छत्तीसगढ़ अब ‘अपराधगढ़’ बन चुका है।”

उन्होंने दावा किया कि केवल रायपुर में पिछले एक साल में 93 हत्याएं हुई हैं, और राज्यभर में रेप, डकैती, अपहरण जैसे अपराधों की संख्या लगातार बढ़ रही है। “हमने पदयात्राएं कीं, प्रदर्शन किए, ज्ञापन सौंपा, लेकिन भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ा,” बैज ने कहा।

भाजपा सरकार को बताया “भक्षक”
बैज ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर निशाना साधते हुए कहा, “सरकार भक्षक बन गई है। अब हमारी लड़ाई प्रदेश की माताओं और बहनों की सुरक्षा के लिए है।” उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले तीन साल कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी और हर अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ेगी।

महंत और जरिता ने भी उठाई आवाज
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने चेतावनी दी कि अगर अपराधों पर लगाम नहीं लगी तो कांग्रेस उग्र आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा, “छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन 9 बलात्कार हो रहे हैं। यह बेहद चिंताजनक स्थिति है।”

एआईसीसी सचिव जरिता लैतफलांग ने सरकार पर सीधा हमला करते हुए कहा, “छत्तीसगढ़ महतारी के सीने में छुरी से वार किया गया है। मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के क्षेत्रों में ही बच्चियों के अपहरण और तस्करी हो रही है। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ सिर्फ एक जुमला बनकर रह गया है।”

कांग्रेस ने यह स्पष्ट कर दिया है कि यदि प्रदेश की कानून व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ, तो वह आने वाले समय में और भी बड़ा जन आंदोलन शुरू करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *