तबादला एक्सप्रेस फिर दौड़ी: छत्तीसगढ़ में 20 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली नई जिम्मेदारी

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस तेज रफ्तार में दौड़ी है। राज्य सरकार ने 41 IAS अधिकारियों के तबादले के बाद अब 20 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। इसके आदेश रविवार को जारी किए गए, जिसमें कई अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।

वरिष्ठ अफसरों को मिली नई भूमिका
1992 बैच के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन देव को छत्तीसगढ़ पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। वहीं, 2004 बैच के अंकित कुमार गर्ग को एसआईबी में आईजी की जिम्मेदारी मिली है।
2005 बैच के ध्रुव गुप्ता को आईजी, सीआईडी, और 2007 बैच के दीपक कुमार झा को आईजी, सरगुजा रेंज बनाया गया है।
इसी बैच के अभिषेक शांडिल्य को आईजी, राजनांदगांव रेंज और आजाद शत्रु बहादुर सिंह को डीआईजी, गुप्त वार्ता पुलिस मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है।

जिलों में एसपी स्तर पर हुए अहम फेरबदल
राज्य भर में कई जिलों के एसपी बदले गए हैं। विवेक शुक्ला को एसपी, सीआईडी, और राजेश कुमार अग्रवाल को एसपी, सरगुजा बनाया गया है।
विजय अग्रवाल अब दुर्ग के एसपी होंगे, जबकि जितेंद्र शुक्ला को पांचवी वाहिनी छसबल, जगदलपुर भेजा गया है।
भावना गुप्ता को बलौदा बाजार की एसपी, और सूरज सिंह को धमतरी के एसपी की जिम्मेदारी मिली है।
त्रिलोक बंसल को एसटीएफ का एसपी, लक्ष्य शर्मा को एसपी, खैरागढ़, और अंजनैय वार्ष्णेय को एसपी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाया गया है।

अन्य अहम तबादले इस प्रकार हैं:

  • पुष्कर शर्मा – सेनानी, वाहिनी माना
  • योगेश कुमार पटेल – एसपी, बालोद
  • एस आर भगत – एसपी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही
  • विजय पांडे – एसपी, जांजगीर-चांपा

इन तबादलों को लेकर राज्य में प्रशासनिक हलकों में हलचल है, वहीं नई जिम्मेदारियां मिलने के बाद कई अधिकारी अब नई रणनीति के साथ काम में जुट जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *