केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिलों में नक्सल विरोधी अभियान की बड़ी सफलता पर सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस को बधाई दी है। उन्होंने इसे नक्सलमुक्त भारत अभियान की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।
श्री शाह ने बताया कि बीजापुर जिले में विभिन्न ऑपरेशनों के तहत कोबरा कमांडो और छत्तीसगढ़ पुलिस ने 22 कुख्यात नक्सलियों को आधुनिक हथियारों और विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है।

वहीं, सुकमा जिले में 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मोदी सरकार की आत्मसमर्पण नीति में विश्वास जताया है। इनमें से 11 नक्सलियों ने बडेसेट्टी पंचायत में आत्मसमर्पण किया, जिससे यह पंचायत राज्य की पहली नक्सलवाद-मुक्त पंचायत बन गई है।
गृह मंत्री अमित शाह ने ‘X’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,
“31 मार्च 2026 से पहले देश को नक्सलवाद के दंश से पूरी तरह मुक्त करना हमारा संकल्प है। मैं छिपे हुए नक्सलियों से अपील करता हूं कि वे जल्द से जल्द आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में शामिल हों।”
उन्होंने कहा कि यह सफलता मोदी सरकार की नीतियों, सुरक्षा बलों के समर्पण और छत्तीसगढ़ पुलिस की बहादुरी का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में शांति, विकास और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के लिए यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
