छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ क्षेत्र से शुक्रवार को सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। अधिकारियों ने बताया कि कसोड़ और कुमराड़ी गांवों के बीच स्थित जंगलों की पहाड़ियों में माओवादियों के ठिकाने पर छापेमारी के दौरान ₹6 लाख नकद, 11 लैपटॉप और करीब 50 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है।
बताया जा रहा है कि यह इलाका माओवादियों के शीर्ष नेताओं का कैंप था, जो सुरक्षाबलों की कार्रवाई की भनक लगते ही वहां से फरार हो गए। यह ऑपरेशन रणनीतिक दृष्टि से बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि यह क्षेत्र लंबे समय से माओवादियों का गढ़ रहा है।

सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस ठिकाने से कई अहम सुराग भी मिल सकते हैं, जो आगे की कार्रवाई में मददगार साबित होंगे। फिलहाल इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
